दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन पंडित दीपक पांडे
दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है सभी भक्तगण आराधक लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हेतु तन मन से उनकी पूजा अर्चना करते हैं विविध तौर तरीकों से उन्हें प्रसन्न रखने का अत्यंत उपाय करते हैं लेकिन या पूजा किसी को विशेष लाभकारी होती है तो किसी को नहीं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद कैसे मिले इसके लिए वास्तु शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका आपके जीवन में होती है आप भी हमारे अपने घर आंगन वास्तु के अनुक्रपा की लक्ष्मी चरण राज आपकी आंगन में आए
कानपुर के पंडित दीपक पाण्डेय ज्योतिषी और वास्तु शास्त्री नहीं बताया कि दीपावली में रंगोली अवश्य बनाएं पर रंगोली में ईश्वरी आकृति नहीं बनाएं उत्तर पूर्व में फूलों की रंगोली विशेष फलदाई होती है काला रंग प्रयोग में नहीं ले यदि आपके पास फुल उपलब्ध नहीं है तो रंगीली हेतु रंग काम में ले ले उत्तर पूर्व किस दिशा में पानी से भरा कलश अवश्य रखें और दीपावली के दिन ईशान को उनकी उत्तर पूर्व दिशा को विशेष रूप से साफ रखें ऐसा करने से लक्ष्मी तत्व की वृद्धि होगी और मुख्य द्वार पर बंदनवार तथा तोरण लगाकर उसे जरूर सजाए
पंडित दीपक पांडे ने बताया की पूजा का स्थान यदि अनजाने में किसी अन्य दिशा में आपने बना लिया है तो उसे बदलकर के ईशान कोण में बनाएं अथवा दीपावली पर अस्थाई तौर पर उसे इंसान कौन की ओर ले आए अब चौक बना करके पूजा की चौकी रखें चौकी में एक बड़ा पत्ता पैर साफ और नया पीला कपड़ा बिछाए अक्षत से स्वास्तिक का चिन्ह मध्य में बनाकर उसकी दोनों ओर लक्ष्मी जी की मूर्ति अथवा विग्रह चित्र रखें दाएं और लक्ष्मी जी और बाएं और गणेश जी को स्थापित करें
पूजा के लिए मिट्टी के दीपक को प्राथमिकता दें सभी दीपक अग्नि दक्षिण पूर्व में रखें और एक बड़ा दीपक लक्ष्मी गणेश की समक्ष रखें पूजन हेतु प्रयोग सामग्री जैसे फल फूल मिठाई इत्यादि को उत्तर दिशा में रखें और पूजन करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें तत्पश्चात विधि विधान से सब परिवार देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें
कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया कि दीपावली पर दीपक जलाकर की मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है दीपक का अर्थ है हमारा जीवन ज्ञान में और प्रकाश में हो दीपक की दिव्यता हमारे जीवन में व्याप्त सभी अंधेरे हटती हैं और यह दूसरों को अत्यंत ही फ्री है इसलिए कार्तिक मास में दीपदान का विशेष महत्व है लक्ष्मी पूजन यथासंभव स्थिर लग्न में ही करें स्वयं कल वृषभ लग्न और रवि रात्रि में सिंह लग्न में पूजन करना चाहिए
कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया यदि आप कामना पूर्ति चाहते हैं तो पूर्व दिशा में दीपक जलाएं धन समृद्धि हेतु उत्तर दिशा में दीपक जलाएं और स्तंभन के लिए पश्चिम दिशा में तथा शत्रु के नाश के लिए दक्षिण दीप दिशा में दीपक जलाना चाहिए पूजा में कमल का पुष्प कमल गट्टा स्वास्तिक तथा ओम का प्रयोग करना कर पीना लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अथवा चित्र बैठे हुए दीपावली के दिन तुलसी का पौधा तथा श्वेतार्क गणपति र्इन सफेद मदार का पौधा मिल जाए अथवा से तर्क से बने गणपत की प्रतिमा मिल जाए तो इनकी उपासना करना बेहद सुखद होता है
पंडित दीपक पांडे ज्योतिषी और वास्तु शास्त्री 9451360382
www.vaastuinkanpur
Commentaires