top of page
Search
deepak9451360382

श्री यंत्र का अभिषेक सुख समृद्धि दिलाए अनेक पंडित दीपक पांडे

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन पंडित दीपक पांडे

दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है सभी भक्तगण आराधक लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हेतु तन मन से उनकी पूजा अर्चना करते हैं विविध तौर तरीकों से उन्हें प्रसन्न रखने का अत्यंत उपाय करते हैं लेकिन या पूजा किसी को विशेष लाभकारी होती है तो किसी को नहीं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद कैसे मिले इसके लिए वास्तु शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका आपके जीवन में होती है आप भी हमारे अपने घर आंगन वास्तु के अनुक्रपा की लक्ष्मी चरण राज आपकी आंगन में आए

कानपुर के पंडित दीपक पाण्डेय ज्योतिषी और वास्तु शास्त्री नहीं बताया कि दीपावली में रंगोली अवश्य बनाएं पर रंगोली में ईश्वरी आकृति नहीं बनाएं उत्तर पूर्व में फूलों की रंगोली विशेष फलदाई होती है काला रंग प्रयोग में नहीं ले यदि आपके पास फुल उपलब्ध नहीं है तो रंगीली हेतु रंग काम में ले ले उत्तर पूर्व किस दिशा में पानी से भरा कलश अवश्य रखें और दीपावली के दिन ईशान को उनकी उत्तर पूर्व दिशा को विशेष रूप से साफ रखें ऐसा करने से लक्ष्मी तत्व की वृद्धि होगी और मुख्य द्वार पर बंदनवार तथा तोरण लगाकर उसे जरूर सजाए

पंडित दीपक पांडे ने बताया की पूजा का स्थान यदि अनजाने में किसी अन्य दिशा में आपने बना लिया है तो उसे बदलकर के ईशान कोण में बनाएं अथवा दीपावली पर अस्थाई तौर पर उसे इंसान कौन की ओर ले आए अब चौक बना करके पूजा की चौकी रखें चौकी में एक बड़ा पत्ता पैर साफ और नया पीला कपड़ा बिछाए अक्षत से स्वास्तिक का चिन्ह मध्य में बनाकर उसकी दोनों ओर लक्ष्मी जी की मूर्ति अथवा विग्रह चित्र रखें दाएं और लक्ष्मी जी और बाएं और गणेश जी को स्थापित करें

पूजा के लिए मिट्टी के दीपक को प्राथमिकता दें सभी दीपक अग्नि दक्षिण पूर्व में रखें और एक बड़ा दीपक लक्ष्मी गणेश की समक्ष रखें पूजन हेतु प्रयोग सामग्री जैसे फल फूल मिठाई इत्यादि को उत्तर दिशा में रखें और पूजन करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें तत्पश्चात विधि विधान से सब परिवार देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें

कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया कि दीपावली पर दीपक जलाकर की मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है दीपक का अर्थ है हमारा जीवन ज्ञान में और प्रकाश में हो दीपक की दिव्यता हमारे जीवन में व्याप्त सभी अंधेरे हटती हैं और यह दूसरों को अत्यंत ही फ्री है इसलिए कार्तिक मास में दीपदान का विशेष महत्व है लक्ष्मी पूजन यथासंभव स्थिर लग्न में ही करें स्वयं कल वृषभ लग्न और रवि रात्रि में सिंह लग्न में पूजन करना चाहिए

कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया यदि आप कामना पूर्ति चाहते हैं तो पूर्व दिशा में दीपक जलाएं धन समृद्धि हेतु उत्तर दिशा में दीपक जलाएं और स्तंभन के लिए पश्चिम दिशा में तथा शत्रु के नाश के लिए दक्षिण दीप दिशा में दीपक जलाना चाहिए पूजा में कमल का पुष्प कमल गट्टा स्वास्तिक तथा ओम का प्रयोग करना कर पीना लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अथवा चित्र बैठे हुए दीपावली के दिन तुलसी का पौधा तथा श्वेतार्क गणपति र्इन सफेद मदार का पौधा मिल जाए अथवा से तर्क से बने गणपत की प्रतिमा मिल जाए तो इनकी उपासना करना बेहद सुखद होता है

पंडित दीपक पांडे ज्योतिषी और वास्तु शास्त्री 9451360382

www.vaastuinkanpur

0 views0 comments

Recent Posts

See All

हस्त रेखाओं से जाने आपका दांपत्य जीवन पंडित दीपक पांडे

हस्त रेखाओं से जाने आपका दांपत्य जीवन पंडित दीपक पांडे दांपत्य जीवन पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की तमाम खुशियां निर्भर होती है या दूसरे...

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन पंडित दीपक पांडे दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है...

बगलामुखी दिव्या कवच सुख समृद्धि एवं शत्रुओं से मुक्ति का उपाय

कानपुर की पंडित पंडित दीपक पांडे ने बताया कि शत्रु चाहे साधारण व्यक्ति की हो या किसी अतिरिक्त विशिष्ट व्यक्त के हो शत्रु घातक ही साबित...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page