top of page
Search
deepak9451360382

बगलामुखी दिव्या कवच सुख समृद्धि एवं शत्रुओं से मुक्ति का उपाय


कानपुर की पंडित पंडित दीपक पांडे ने बताया कि

शत्रु चाहे साधारण व्यक्ति की हो या किसी अतिरिक्त विशिष्ट व्यक्त के हो शत्रु घातक ही साबित होते हैं यदि शत्रु साधारण हो तो इंसान निपट सकता है लेकिन कई शत्रु इतनी घातक होते हैं कि जो किसी को बर्बाद करने की ठान करके उसके पीछे पड़ जाते हैं वह इसके लिए किसी भी स्तर तक गिरने से नहीं हिचकिचाते हैं ऐसे शत्रु पग पग पर बढ़ाएं खड़ी करके जीना हराम कर देते हैं इतना ही नहीं कई मामलों में तो अभिचार द्वारा उत्पन्न किए गए हालात आपको भयंकर मानसिक अवसाद की स्थिति में ले जाते हैं जिससे आप आत्महत्या तक का विचार करने लगते हैं शत्रु कोई भी हो सकता है अपना रिश्तेदार भी पड़ोसी भी परिजन भी यह कड़वा सच है कि किसी की उन्नत को देखकर के उसके निकट के लोग ही सर्वाधिक उषा रखते हैं व्यापारिक शत्रु आपके व्यापार को चौपट करने का प्रयास करते हैं तो गुप्त शत्रु गुप्त रूप से आपको नुकसान पहुंचाने और आपकी राह में अथवा उन्नत में बढ़ाएं खड़ी करने लगते हैं ऐसे शत्रु किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए तंत्र-मंत्र का भी सहारा लेते हैं हो सकता है ऐसा ही कोई आपका भी शत्रु हो जो आप पर अभिचार तांत्रिक प्रयोग करके क्षति पहुंचाने का प्रयास करें या कर रहे है ऐसे दुश्मनों को इस बात का मतलब नहीं होता है कि ऐसे प्रयोग कितने अनिष्टकारीहो सकते हैं उनका उद्देश्य तो अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने का होता है प्रकार के तांत्रिक प्रयोग करने वाले दुश्मन आमने-सामने की शत्रुता सी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसी शत्रु द्वारा किए गए अथवा करवाए गए अभिचारिक प्रयोग से भीषण बीमारी या दुर्घटना तक के लिए खतरा बन जाता है

कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया की शत्रु एवं उनके द्वारा किए गए तांत्रिक या अभिचार कर्मों से न केवल व्यक्ति स्वयं बल्कि उसकी परिजन भी स्वस्थ रहते हैं आपके घर में अशांति क्लेश बीमारी या दुर्घटना आदि का वातावरण बना रहता है सभी परिजनों की प्रगति बातचीत हो जाती है तथा भी बीमारी एवं क्लेशों से पीड़ित हो जाते हैं तथा पारिवारिक जन्म बीमारी या मुकदमेबाजी हो अथवा शत्रुओं से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लड़ाई हो सभी में स्वयं के साथ-साथ घरवालों की सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है इन सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए श्री बगलामुखी कवच तैयार किया गया है जो की शत्रुघ्न समस्याओं के निवारण में चमत्कारी है

कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने बताया कि यदि आप सत्र संबंधी समस्याओं की निवारण के लिए 10 महाविद्याओं में मां बगलामुखी की सर्वमान्य रूप से पूजा करें तो वह सर्वश्रेष्ठ माना गया है इनकी पूजा उपासना आप के शत्रुओं से न केवल रक्षा होती है बल्कि उनसे संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण भी होता है यहां तक कि वे शत्रु ने किसी प्रकार की तंत्र कर्म का आश्रय लिया है तो उसे रक्षा के लिए मां बगलामुखी की उपासना एकमात्र कारगर उपाय के रूप में शास्त्रों में वर्णित है इन महाशक्तिशाली बगलामुखी देवी के शक्तिशाली यंत्र पर आधारित है और मां बगलामुखी कवच में ज्यादातर एवं प्राण प्रतिष्ठित किया गया है इसी घर में रखने एवं परिजनों सहित घर की परिजनों के तत्वों से रक्षा होती है

कानपुर की ज्योतिषी और वास्तु शास्त्री

पंडित दीपक पांडे ने बताया मां बगलामुखी कवच का मुख्य ताबीज जिस घर के मुखिया को अथवा आपकी शत्रुओं से अधिक परेशान करने वाले व्यक्ति को उसे गले में धारण करना चाहिए और इस तारीख को मां बगलामुखी की यज्ञ की दिव्या बहुत मंत्र यंत्र शक्ति से तैयार किया गया है इसके अतिरिक्त आप पूजा पाठ करती भी लाभ ले सकते हैं शत्रुघ्न समस्याओं से निराकरण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मुहूर्त की आवश्यकता होती है

कानपुर के पंडित दीपक पांडे ए ज्योतिषी वास्तु शास्त्र विशेषण 9451360382

0 views0 comments

Recent Posts

See All

हस्त रेखाओं से जाने आपका दांपत्य जीवन पंडित दीपक पांडे

हस्त रेखाओं से जाने आपका दांपत्य जीवन पंडित दीपक पांडे दांपत्य जीवन पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की तमाम खुशियां निर्भर होती है या दूसरे...

श्री यंत्र का अभिषेक सुख समृद्धि दिलाए अनेक पंडित दीपक पांडे

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन पंडित दीपक पांडे दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है...

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन

दीपावली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन पंडित दीपक पांडे दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page